देश में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या पहुंची 1 करोड़ के करीब, SC ने जारी की सख्त गाइडलाइंस

देश में कोरोना वायरस के संक्रमितों का आंकड़ा अब 1 करोड़ के पास पहुंच गया है. स्वास्थ्य मंत्रालय (Health Ministry) की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक, पिछले 24 घंटे में कोविड-19 संक्रमण (COVID-19) के 22 हजार 890 नए मामले सामने आए हैं, जबकि 338 मरीजों की मौत हुई है. नए केस सामने आने के बाद देश में अब तक कोरोना संक्रमित मरीजों की कुल संख्या 99 लाख 79 हजार 447 हो गई है.

सुप्रीम कोर्ट के निर्देश के मुताबिक हर राज्य में नोडल ऑफसर की तैनाती की जाए. इसके साथ ही सुप्रीम कोर्ट चुनावी रैलियों और प्रचार के लिए निर्देश दिए हैं. कोर्ट ने कहा कि जिन हॉस्पिटल ने फायर एनओसी नहीं ली है वो तत्काल चार हफ्ते के भीतर एनओसी लें. इसके साथ ही कोर्ट ने कहा कि अगर चार हफ्तों में अस्पताल फायर एनओसी नही लेते हैं तो राज्य सरकार कार्रवाई करे.

देश में लगातार पांचवे दिन 30 हजार से कम कोरोना केस आए हैं और पांच महीने बाद दूसरी बार 23 हजार से कम मामले बढ़े हैं. पिछले 24 घंटे में 22,890 नए संक्रमित मरीज आए हैं. वहीं 338 लोग कोरोना से जिंदगी की जंग हार गए.

इस पोस्ट पर अपनी प्रतिक्रिया दें