TATA Nexon EV ने एक साल में की 3000 यूनिट्स की सेल, बनी सबसे ज्यादा बिकने वाली इलेक्ट्रिक कार

भारत की सबसे पसंदीदा इलेक्ट्रिक कार टाटा नेक्‍सॉन ईवी (TATA Nexon EV) ने 2000 कारों की बिक्री के आंकड़े को पार कर लिया है। लॉन्च के बाद 10 से अधिक महीनों में, नेक्सॉन ईवी की बिक्री नवंबर 2020 में 2,200 यूनिट तक पहुंच गई जो व्यक्तिगत कार सेगमेंट में इलेक्ट्रिक वीइकल्स के लिए बढ़ रही तेज मांग को दर्शाती है।

Tata Nexon EV के XM वेरिएंट की प्राइस 13.99 लाख रुपये है. वहीं XZ+ 15.25 लाख और XZ+ LUX वेरिएंट की कीमत अब 16.25 लाख रुपये हो गई है. इससे पहले कार की कीमत 13.99 लाख रुपये से 15.99 लाख रुपये के अंदर थी.

Tata Nexon EV में 30.2 kWh लिथियम-आयन बैटरी पैक दिया गया है. बैटरी पैक को फ्लोर के नीचे दिया गया है, जो बॉडी रोल को कम करने में हेल्प करेगा. इस इलेक्ट्रिक एसयूवी में दिया गया इलेक्ट्रिक मोटर 129PS का पावर और 245Nm पीक टॉर्क जेनरेट करता है.

कंपनी का दावा है कि नेक्सॉन इलेक्ट्रिक एक बार फुल चार्ज होने पर 312 किलोमीटर तक दौड़ेगी. 0 से100 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार पकड़ने में इस कार को महज 9.9 सेकंड का वक्त लगेगा. स्टैंडर्ड 15A AC चार्जर से बैटरी को 20 पर्सेंट से 100 पर्सेंट चार्ज करने में 8 घंटे का वक्त लगेगा.

इस कार की बैटरी को 60 मिनट में 0 से 80 प्रतिशत तक चार्ज किया जा सकता है.लॉन्च के बाद से टाटा नेक्सॉन ईवी ने पूरे देश की कल्पना पर कब्जा कर लिया है और इसने लगातार इलेक्ट्रिक वाहन सेगमेंट का नेतृत्व करना जारी रखा है।

इस पोस्ट पर अपनी प्रतिक्रिया दें