26/11 आतंकी हमले की बरसी पर देश को फिर दहलाने की साजिश में थे आतंकी, पीएम मोदी ने बुलाई बैठक

बन टोल प्लाजा नगरोटा में कल जैशे मुहम्मद के जिन 4 आतंकियों को मार गिराया था। फिलहाल अभी तक इस बात काई कोई ठोस सबूत नहीं मिला कि वो कहां से आए थे। क्योंकि इस मुद्दे पर बीएसएफ और पुलिस के बीच आरोप-प्रत्यारोप का सिलसिला शुरू हो चुका है।

सरकार के सूत्रों ने बताया है कि बैठक से यह बात निकलकर आई है कि आतंकवादी 26/11 आतंकी हमले की बरसी पर देश को एक बार फिर दहलाने की साजिश रच रहे थे। गौरतलब है कि गुरुवार को जम्मू-कश्मीर के नगरोटा में सुरक्षाबलों ने मुठभेड़ में जैश-ए-मोहम्मद के चार आतंकियों को मार गिराया।
इस घटना की जानकारी देते हुए आईजी मुकेश सिंह ने कहा कि जम्मू-कश्मीर के नगरोटा में आतंकियों के पास से 11 एके-47 राइफल, तीन पिस्तौल, 29 ग्रेनेड, मोबाइल फोन, कंपास, गोला-बारूद और अन्य कई उपकरण बरामद हुए हैं। उन्होंने बताया कि फिलहाल मारे गए आतंकियों की पहचान नहीं हुई है।

 

इस पोस्ट पर अपनी प्रतिक्रिया दें