अमेरिकी संसद में दूसरी बार डोनाल्ड ट्रम्प के खिलाफ पास हुआ महाभियोग प्रस्ताव, अब आगे होगा ये…

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने पिछले सप्ताह कैपिटल बिल्डिंग (अमेरिकी संसद भवन) में हिंसक भीड़ के घुसने की घटना की जिम्मेदार लेने से इंकार किया है। अवैध आव्रजन के खिलाफ अपने अभियान के लिए टेक्सास रवाना होने से पहले ट्रंप ने कहा कि इस घटना से मेरा कोई संबंध नहीं है। अमेरिका में नवनिर्वाचित राष्ट्रपति जो बाइडेन की 20 जनवरी को ताजपोशी होनी है।

विश्लेषकों की राय है कि जो बाइडन प्रशासन का फौरी ध्यान घरेलू हालात पर होगा। देश में कोरोना महामारी से रोजाना हजारों मौतें हो रही हैं। अर्थव्यवस्था बदहाल है। साथ ही देश गहरे सामाजिक विभाजन का शिकार है। इसके बीच विदेशी मामलों को और उलझाने की ट्रंप की कोशिश को सीधे तौर पर उनकी खेल बिगाड़ने की सियासी सोच का नतीजा माना जा रहा है।

ट्रंप प्रशासन ने हाल के महीनों में चीन से टकराव लगातार बढ़ाया। इस दौरान चीन के अधिकारियों और कारोबारियों पर कई तरह के प्रतिबंध लगा दिए गए हैं। चीन से टकराव को बढ़ाने के मकसद ही ट्रंप प्रशासन ने एक उच्च स्तरीय अधिकारी को ताइवान भेजने का फैसला किया। अब क्यूबा के साथ भी तनाव पैदा किया गया है।

 

इस पोस्ट पर अपनी प्रतिक्रिया दें