कोरोना पूरी दुनिया में कहर बरपा रहा है। मेक्सिको भी इस वायरस की चपेट में है जिसने देश को काफी हद तक प्रभावित किया है। मेक्सिको ने रविवार को 8,608 नए कोविड-19 मामलों की सूचना दी, जिससे कोविड-19 टैली 1,250,044 हो गया।स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार वायरस से देश में मरने वालों की संख्या 249 से बढ़कर 113,953 हो गई।
यूरोप में कोरोना वायरस की वैक्सीन लगाने का काम शुरू हो गया है। जानकारों ने उम्मीद जताई है कि इसका असर मार्च या अप्रैल से दिखना शुरू होगा। लेकिन उसके पहले संक्रमण के नए मामलों और मौतों में बढ़ोतरी के दिख रहे ट्रेंड से निपटने की कठिन चुनौती यूरोप के सामने बनी रहेगी।
इस साल अप्रैल से अक्टूबर के बीच रूस में 2019 की इसी अवधि की तुलना में एक लाख 64 हजार अधिक मौतें हुई हैँ। रूस में कोरोना वायरस से मौतों का आधिकारिक आंकड़ा अभी लगभग 47 हजार ही है। लेकिन अब विशेषज्ञों ने कहा है कि जो अतिरिक्त एक लाख 64 हजार मौतें हुईं, उनमें आधिकारिक आंकड़े के अलावा भी बहुत सी मौतों का कारण कोरोना संक्रमण रहा होगा। अक्तूबर में इस साल कुल मिलाकर सबसे ज्यादा मौतें हुईं, जब ये संख्या दो लाख पांच हजार से ज्यादा रही।