WHO ने कोरोना महामारी को लेकर दी गंभीर चेतावनी कहा, “इससे भी बुरा वक्त अभी आना बाकी हैं…”

विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) ने कोरोनावायरस महामारी को लेकर गंभीर चेतावनी जारी की है। संगठन के महानिदेशक डॉ. टेड्रॉस गीब्रियेसस ने कहा है कि इससे भी बुरा वक्त अभी आने वाला है और ऐसे हालात पैदा हो सकते हैं कि दुनिया कोविड-19 महामारी का और ज्यादा बुरा रूप देखेगी।

गाइडलाइंस में कहा है कि कोरोना महामारी का बहाना बनाकर लोगों को ज़रूरी व्यायाम से बचना नहीं चाहिए. अपनी गाइडलाइंस में WHO ने इस बात पर जोर दिया है कि व्यायाम शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य के लिए बेहद ज़रूरी है, एक जगह बैठे रहने से सेहत पर खराब असर पड़ सकता है.

विश्व स्वास्थ्य संगठन के हेल्थ प्रमोशन हेड रूडिगर क्रेच ने कहा, “WHO ने लोगों से अपील की है कि कोरोना वायरस महामारी के दौरान एक्टिव रहें.” उनका कहना है कि अगर हम एक्टिव नहीं रहेंगे और गतिहीन हो जाएंगे तो हम खराब सेहत की महामारी को दावत देंगे.

उनकी चेतावनी के पीछे नए डेटा को आधार बताया जा रहा है जिसके मुताबिक पूरे विश्व में सिर्फ 2 से 3 फीसदी आबादी में ही इस वायरस की इम्यूनिटी है और बिना वैक्सीन के स्थितियां लगातार बिगड़ रही हैं।

इस पोस्ट पर अपनी प्रतिक्रिया दें