देश में कोरोना के पॉजिटिव मामले में देखने को मिला ये बदलाव, 58 लाख लोगों को लगी वैक्सीन

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से सोमवार को जारी अद्यतन आंकड़ों के अनुसार भारत में एक दिन में कोरोना वायरस संक्रमण के 11,831 नए मामले सामने आने के बाद कुल मामलों की संख्या बढ़कर 10,838,194 हो गई है, जबकि इस महीने चौथी बार एक दिन में कोविड-19 से जान गंवाने वालों की तादाद 100 से कम रही है.

स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी ताजा आंकड़ों के मुताबिक देश में कोरोना के पॉजिटिव मामलों की संख्या एक करोड़ आठ लाख 38 हजार 194 पहुंच गई है. इनमें से एक लाख 55 हजार 80 लोगों की मौत हो चुकी है.  देश में अबतक कुल 58 लाख 12 हजार 362 लोगों को कोरोना वायरस की वैक्सीन लगाई गई है.

भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (ICMR) ने जानकारी दी है कि भारत में कल तक कोरोना वायरस के लिए कुल 20 करोड़ 19 लाख 614 सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं, जिनमें से पांच लाख 32 हजार236 सैंपल कल टेस्ट किए गए.

इस पोस्ट पर अपनी प्रतिक्रिया दें