ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री स्कॉट मॉरिसन ने शुक्रवार को फेसबुक से कहा कि वह ऑस्ट्रेलिया के यूजर्स पर लगाई रोक को हटा ले और न्यूज पब्लिश करने वाले संस्थानों से बातचीत शुरू करे। इसके साथ ही उन्होंने चेतावनी भी दी कि अन्य देश भी समाचार साझा करने के एवज में डिजिटल कंपनियों से शुल्क वसूलने के उनकी सरकार के कदमों को अपना सकते हैं।
स्कॉट मॉरिसन ने फेसबुक के खबरें शेयर करने और दिखाने पर लगाए गए बैन का मामला पीएम मोदी के सामने उठाया है. ऑस्ट्रेलियन पीएम का साफ कहना है कि अगर फेसबुक के सीईओ मार्ग ज़करबर्ग को सरकार की तरफ से लाए गए मीडिया लॉ से कोई दिक्कत थी तो उन्हें बात करनी चाहिए थी. ऐसे सीधे तौर पर बैन लगाना गलत फैसला है.
बताया जा रहा है कि ऑस्ट्रेलियन सरकार अब फेसबुक पर कार्रवाई करने के लिए कानून लड़ाई लड़ने का भी मन बना रही है. इस पूरे मामले पर फेसबुक का कहना है कि उसने मीडिया लॉ के विरोध में यह कदम उठाया है. दरअसल कानून में फेसबुक और गूगल न्यूज जैसी कंपनियों को न्यूज़ दिखाने के लिए भुगतान करने का प्रावधान है.