जो बिडेन प्रशासन के अंतर्गत पहली बार पूर्वी सीरिया में आतंकियों के ठिकाने पर अमेरिका ने की एयरस्‍ट्राइक

अमेरिक ने पूर्वी सीरिया में आतंकियों के ठिकाने पर एयरस्‍ट्राइक की है। इसका आदेश अमेरिकी राष्‍ट्रपति जो बाइडन दिया था। अपने आदेश में उन्‍होंने पूर्वी सीरिया में स्थित ईरान समर्थित आतंकियों पर सीमित एयरस्‍ट्राइक करने को कहा था।

ये फैसला हाल ही में इराक में अमेरिकी सेना के जवानों को निशाने बनाए जाने के बाद लिया गया। हालांकि बाइडन ने हमले की कार्रवाई करने के दिशा-निर्देश केवल सीरिया के लिए ही दिए थे

पेंटागन ने कहा कि गुरुवार की स्ट्राइक में 22 मिलिशिया मेंबर मारे गए, यह स्ट्राइक इराक में अमेरिकी सैनिकों को टारगेट करके लगातार किए जा रहे रॉकेट हमलों के जवाब में की गई थी.

इन हमलों में से एक 15 फरवरी को कुर्द क्षेत्रीय राजधानी आर्बिल में एक सैन्य परिसर पर किया गया था. इसमें एक नागरिक और गठबंधन बलों के साथ काम करने वाले एक विदेशी कॉन्ट्रैक्टर की मौत हुई थी और कई अमेरिकी कॉन्ट्रैक्टर सहित एक सैनिक को घायल हुआ था.

इस पोस्ट पर अपनी प्रतिक्रिया दें