विश्व की महाशक्ति कहे जाने वाला अमेरिका इस वक्त एक बड़े संकट के दौर से गुजर रहा है. अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप हार मानने के लिए तैयार नहीं है, जिसके बाद ट्रंप के समर्थकों ने अमेरिकी संसद को बंधक बना लिया. इस दौरान ट्रंप समर्थकों और सुरक्षाकर्मियों के बीच झड़प हो गई.
अब 20 जनवरी को जो बाइडन देश के 46वें राष्ट्रपति के तौर पर शपथ लेंगे। इसके अलावा ट्रंप को उनके कार्यकाल से पहले पद से हटाया जा सकता है। इसके लिए संविधान के 25वें संशोधन का सहारा लिया जा सकता है। जो उपराष्ट्रपति और कैबिनेट को राष्ट्रपति को पद से हटाने का अधिकार देता है।
अमेरिका के कैपिटल हिल बिल्डिंग में ट्रंप समर्थकों के बवाल के कारण संसद में जारी इलेक्टोरल की प्रक्रिया बाधित हुई थी. इस हंगामे के बाद से ट्रंप की दुनियाभर में निंदा हो रही है और उन्हें राष्ट्रपति पद से तुरंत हटाए जाने की मांग हो रही है. जो बाइडन ने इस हंगामे को राजद्रोह करार दिया है.