अमेरिका: कोविड-19 वैक्सीन को लेकर राष्ट्रपति का मजाक उड़ाने वाले मीडिया की व्हाइट हाउस ने की आलोचना

अमेरिका में इन दिनों राष्ट्रपति ट्रंप को कोरोना वैक्सीन देने को लेकर खबरें चल रही हैं। इस बीच व्हाइट हाउस ने साफ कह दिया है कि राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप कोरोना वायरस का टीका लगवाने के लिए पूरी तरह से स्वतंत्र हैं, लेकिन उनकी प्राथमिकता अगली पंक्ति में काम रहे लोगों के अलावा जरूरतमंद लोग हैं।

कोविड-19 वैक्सीन को लेकर अमेरिकी राष्ट्रपति का मजाक उड़ाने वाले मीडिया की व्हाइट हाउस ने आलोचना की है. उसने कहा कि कम समय में वैक्सीन को विकसित और वितरित करना एक ‘चमत्कार’ है. व्हाइट हाउस की प्रेस सचिव कैली मेकनैनी ने मंगलवार को संवाददाता सम्मेलन में कहा, ”कल अमेरिका ने चिकित्सीय चमत्कार देखा.

अमेरिकी दवा निर्माता कंपनी फाइजर ने रविवार को मिशिगन के गोदाम से कोरोना वायरस वैक्सीन की पहली खेप रवाना कर दी और इसके साथ ही अमेरिका के इतिहास में सबसे बड़े टीकाकरण अभियान की शुरुआत हो गई.

इस पोस्ट पर अपनी प्रतिक्रिया दें