फटी जींस पर बयान देकर माफी मांगने वाले उत्तराखंड के मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत अब नए बयान के चलते विवादों में हैं। उत्तराखंड के रामनगर में एक कार्यक्रम के दौरान उन्होंने अपने संबोधन में कुछ ऐसा कह दिया कि लोग हैरान रह गए। रावत ने कहा कि भारत को अमेरिका ने 200 साल तक गुलाम बनाकर रखा था। जबकि, भारत अमेरिका नहीं बल्कि ब्रिटिश का गुलाम रहा।
साथ ही उन्होंने अपने बयान से विवाद को जन्म देते हुए कहा ‘हमें 200 साल तक गुलाम बनाकर रखने वाला अमेरिका भी इस कोरोना महामारी से डोल गया’.
उन्होंने कहा कि अन्य देशों के तुलना में भारत कोरोना संकट से निपटने के मामले में बेहतर काम कर रहा है. मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत के इस बयान के बाद लोग उन्हें सोशल मीडिया पर ट्रोल कर रहे हैं और उनका मजाक उड़ा रहे हैं.
जनसभा में मुख्यमंत्री ने एक और विवादित बयान दिया उन्होंने भारत को ब्रिटेन की जगह अमेरिका का गुलाम बता दिया और कहा कि कोविड 19 ने उसकी शक्ति को भी कम कर दिया.