गुजरात में नगर निकाय चुनाव में पार्टी के अच्छे प्रदर्शन से उत्साहित दिल्ली के मुख्यमंत्री एवं आप के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल आज सूरत दौरे पर हैं, जहां वह कुछ देर में रोड शो करेंगे। इससे पहले उन्होंने कहा कि जब से नतीजे आए हैं, मैं बीजेपी और कांग्रेस के लोगों के बयान सुन रहा हूं।
निगम पार्षदों से दिल्ली के सीएम ने आगे कहा- “हमें इस बात को समझना पड़ेगा कि वे आप लोगों से या फिर आम आदमी पार्टी से नहीं डरे हैं. ये उन लोगों से डरे हैं जिन्होंने आप के लिए वोट किया है.”
‘आप’ ने गुजरात की छह नगर निगमों के लिए हुए चुनाव में 470 उम्मीदवार उतारे थे और उसे सूरत में 27 सीटों पर जीत मिली है. जीत पर अरविंद केजरीवाल ने कहा था, ”आप ने नगर निकाय चुनाव में 27 सीट हासिल कर सूरत में बीजेपी के किले में सेंध लगा दी.
केजरीवाल ने कहा- क्यों बीजेपी पिछले 25 साल से राज्य में राज कर रही है? ऐसा नहीं है कि वह बहुत अच्छा कर रही है. कई सारे मुद्दे हैं. राज्य में कई पार्टियां आई लेकिन सिर्फ एक दल सत्ता में यहां पर है.”