नए साल में दुनिया को WHO ने दिया तोहफा, Pfizer-BioNTech की कोरोना वैक्सीन को मिली मंजूरी

विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) ने गुरुवार को फाइज़र-बायोटेक (Pfizer-BioNTech) वैक्सीन के इमरजेंसी इस्तेमाल के लिए अपनी ओर से मंज़ूरी दे दी. कोरोना महामारी फैलने के बाद डब्ल्यूएचओ की तरफ से किसी वैक्सीन को पहली बार मान्यता दी गई है. डब्ल्यूएचओ के इस फैसले से देशों के लिए रास्ते खुल गए हैं कि वो जल्दी से इसके आयात को मंज़ूरी दें और वितरण शुरू करें.

विश्व स्वास्थ्य संगठन ने बयान जारी करके कहा है कि उसने विस्तृत जांच और टेस्ट के बाद ही फाइजर की वैक्सीन को मंजूरी दी है। इसी के साथ ष्इमरजेंसी यूज लिस्टिंग प्रक्रिया पर भी तेजी से काम चल रहा है, ताकि गरीब देशों को जल्द से जल्द वैक्सीन पहुंचाई जा सके। बता दें कि लिस्ट में शामिल होने के बाद किसी भी कोरोना वैक्सीन को दुनियाभर के देशों में आसानी से आपात इस्तेमाल की मंजूरी मिल जाएगी।

विश्व स्वास्थ्य संगठन ने फाइजर वैक्सीन की समीक्षा के बाद कहा कि इस वैक्सीन के दो डोज लेने के बाद कोरोना से मौत की आशंका भी कम हो जाती है.डब्लूएचओ की एक्सेस टू मेडिसिन प्रोग्राम की प्रमुख मारियांगेला सिमाओ ने कहा कि यह कोरोना वैक्सीन तक वैश्विक पहुंच सुनिश्चित करने की दिशा में एक बहुत बड़ा कदम है।

इस पोस्ट पर अपनी प्रतिक्रिया दें