देश में कोरोना वायरस के मरीजों की संख्या 82 लाख के पार चली गई है और 496 कोरोना संक्रमितों ने अपनी जान गंवाई है. ICMR के मुताबिक, एक नवंबर तक कोरोना वायरस के कुल 11,07,43,103 सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं, जिनमें से 8.55 लाख सैंपल की टेस्टिंग कल की गई.
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार, पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के 45,230 नए मामले सामने आए हैं। वहीं, इस दौरान वायरस के कारण जान गंवाने वाले लोगों की संख्या 496 रही। देश में कोविड-19 से संक्रमित होने वाले कुल मरीजों की संख्या 82,29,313 है।
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में रविवार को कोरोना संक्रमण (Coronavirus) के 5,664 नए मामले सामने आए हैं. इसके साथ ही दिल्ली में कोरोना मरीजों का कुल संख्या 3.92 लाख के पार पहुंच गई है. वहीं पॉजिटिविटी रेट बढ़कर लगभग 13 प्रतिशत तक पहुंच गया है.
दिल्ली सरकार द्वारा जारी स्वास्थ्य बुलेटिन के अनुसार रविवार को 51 कोरोना मरीजों (Covid-19 Death Toll) की मौत होने के बाद राजधानी में मृतकों की संख्या बढ़कर 6,562 हो गई है. त्योहार के मौसम और शहर में बढ़ते प्रदूषण के बीच दिल्ली में लगातार पांचवें दिन 5,000 से अधिक नए मामले सामने आए हैं. बता दें कि शनिवार को दिल्ली में 5,062 नए मामले सामने आए थे जबकि शुक्रवार को 5,891 मामले आए थे.
आंकड़ों के अनुसार, देश में 75,44,798 मरीज संक्रमणमुक्त हुए हैं। वहीं, पिछले 24 घंटे में 53,285 मरीजों ने वायरस को मात दी है और इलाज के बाद अस्पताल से घर लौटे हैं। देश में सक्रिय मामलों और संक्रमणमुक्त होने वाले मरीजों की संख्या में करीब 70 लाख का अंतर है।