इस राज्य के 10 जिलों में आज से एक हफ्ते के लिए लगा लॉकडाउन, सरकार ने जारी किये सख्त निर्देश

देश में पिछले 6 महीनों से कोरोना वायरस संक्रमण का प्रसार हो रहा है। इसकी वजह से शुरूआती तीन महीनों तक संपूर्ण लॉकडाउन पूरे देश में लागू रहा। अब अनलॉक की प्रक्रिया पूरे देश में चल रही है, लेकिन छत्तीसगढ़ में अभी भी संक्रमण का तेजी के साथ प्रसार हो रहा है। छत्तीसगढ़ के कई शहरों में बड़ी तादात में ताजा मामलों के सामने आने के बाद स्थानीय लोग स्वस्फूर्त होकर प्रशासन से लॉकडाउन की मांग कर रहे हैं।

अधिकारियों ने बतााया कि कोरोना वायरस को फैसले से रोकने के लिए लगातार प्रयासों के बावजूद संक्रमित मरीजों की संख्या में लगातार बढ़ोतरी हो रही है. ऐसी दशा में कोरोना वायरस की रोकथाम और इसकी सीरीज को तोड़ने के लिए संपूर्ण रायपुर जिले को कंटेनमेंट जोन घोषित किया जाना आवश्यक हो गया है.

छत्तीसगढ़ में कोरोना वायरस संक्रमण के मामलों में तेजी से बढ़ोतरी हुई है. रायपुर शहर में 26 हजार से अधिक मामले हैं. वहीं प्रतिदिन करीब हजार मामले सामने आ रहे हैं. राज्य में अबतक कुल 86 हजार लोग संक्रमित हो चुके हैं. इनमें से 37,853 का अभी भी इलाज चल रहा है, 47653 ठीक हो चुके हैं. हालांकि 677 मरीज अपनी जान भी गंवा चुके हैं.

1 COMMENT

इस पोस्ट पर अपनी प्रतिक्रिया दें