पूर्व राष्ट्रपति स्व. ज्ञानी जैलसिंह की पुण्यतिथि पर दी श्रद्धांजलि

ज्ञानी जैलसिंह

उरई-जालौन: भारत के पूर्व राष्ट्रपति स्व. ज्ञानी जैलसिंह की पुण्यतिथि 25 दिसंबर के अवसर पर विश्वकर्मा समाज के लोगों ने भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की।

अखिल भारतीय विश्वकर्मा शिल्पकार महासभाविश्वकर्मा समाज सेवा समिति के सयुंक्त तत्वावधान में विश्वकर्मा मंदिर, कालपी रोड, उर ई परिसर में बैठक कर भारत के पूर्व राष्ट्रपति एवं विश्वकर्मा वंशजों के गौरव स्व. ज्ञानी जैल सिहं की पुण्यतिथि पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि अर्पित की गई।

इस अवसर पर सेवा समिति के अध्यक्ष श्याम बाबू विश्वकर्मा, महामंत्री एस.वी.विश्वकर्मा पूर्व रेलवे अधीक्षक, शिल्पकार महासभा के प्रदेश सचिव आर.एल.विश्वकर्मा, नवीन विश्वकर्मा, रामलक्ष्मण शर्मा कुठौंद जिला अध्यक्ष महेश विश्वकर्मा, कैलाश करमेर पूर्व सभासद दीपक झां, बिपिन झां नावली, प्रयागनारयण, बादशाह, उपाध्यक्ष रामशंकर ओझा, शैलेन्द्र विश्वकर्मा, पूर्वकोषाध्यक्ष हरीसिंह अध्यापक, प्रमोद, अशोक अध्यापक, अनिल ओझा सहित दर्जनों विश्वकर्मा वंशज उपस्थित रहे।

LEAVE A COMMENT

Please enter your comment!
Please enter your name here

5 × four =