देश में पिछले 24 घंटे में रिकॉर्ड हुए कोरोना वायरस के 39 हज़ार मामले व 543 लोगों की मौत

देश में कोरोना वायरस का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर जारी ताजा आंकड़ों के मुताबिक, एक बार फिर कोरोना वायरस के आंकड़ों ने सभी रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं। देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 38,902 नए मामले सामने आए हैं और 543 लोगों की मौत हो गई है।

कोरोना महामारी से अब तक 26,816 लोगों की मौत हो चुकी है। आइसीएमआर के अनुसार 18 जुलाई तक देश भर में 1 करोड़ 37 लाख 91 हजार 869 लोगों की कोरोना जांच हो चुकी है, जबकि अकेले शनिवार को सर्वाधिक 3 लाख 58 हजार 127 लोगों की जांच की गई।

अगर राज्यवार आंकड़ों को देखें तो महाराष्ट्र अब भी कोरोना वायरस संक्रमित राज्यों की संख्या में शीर्ष पर बना हुआ है। पिछले 24 घंटों में यहां 8348 नए मामले सामने आए हैं। इसके बाद तमिलनाडु में 4807, कर्नाटक में 4537, आंध्र प्रदेश में 3963 और असम में 2272 नए मामले सामने आए हैं।

देश में कुल कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 10,77,618 हो गई है। इसमें 3,73,379 केस सक्रिय हैं। 6,77,423 लोगों को इलाज के बाद अस्पताल से छुट्टी दी जा चुकी है। कोरोना की चपेट में आकर देश में अब तक 26,816 लोगों की जान जा चुकी है।

इस पोस्ट पर अपनी प्रतिक्रिया दें