दुनियाभर में कोरोना संक्रमितों की सूची में तीसरे नंबर पर पहुंचा भारत, अमेरिका में गंभीर हुए हालात

दुनिया में संक्रमितों के मामले में तीसरे नंबर पर पहुंच चुके भारत में स्थिति जल्द सामान्य होने की उम्मीद काफी कम है। इस बीच दुनिया में अब तक कोरोना के 1 करोड़ 40 लाख से ज्यादा केस दर्ज हो चुके हैं।

दूसरी तरह इस बीमारी से मरीजों के ठीक होने का सिलसिला भी जारी है और अबतक 86 लाख से ज्यादा संक्रमित लोग इस बीमारी से उबर चुके हैं. दुनियाभर में अभी भी 52 लाख एक्टिव केस हैं और इनका इलाज जारी है.

इसके पीछे अमेरिका, ब्राजील और भारत में केसों की बढ़ोतरी है।अमेरिका में पिछले 24 घंटों में 63 हजार से ज्यादा नए केस आए, जबकि 813 लोगों की मौत हुई. वहीं ब्राजील में भी कोरोना का कहर बरकरार है. ब्राजील में संक्रमण के मामले 20 लाख के पार पहुंच चुके हैं, जबकि 78 हजार से ज्यादा लोग मारे जा चुके हैं.

अमेरिका अभी भी कोरोना से सबसे ज्यादा प्रभावित देशों की लिस्ट में सबसे ऊपर है. यहां अबतक 38.33 लाख से ज्यादा लोग संक्रमण के शिकार हो चुके हैं, जबकि एक लाख 42 हजार से ज्यादा लोगों की जान जा चुकी है.

 

1 COMMENT

इस पोस्ट पर अपनी प्रतिक्रिया दें