देश में कोरोना वायरस का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी ताजा आकंड़ों के मुताबिक, देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 62,064 मामले सामने आए हैं और 1,007 लोगों की मौत हो गई है।
आईसीएमआर देश में कोविड-19 परीक्षण को तेज करने की प्रक्रिया में है। मॉलिक्यूलर टेस्ट को करने के लिए उपयोग की जा रही अन्य सरकारी प्रयोगशालाओं में स्थापित रिवर्स ट्रांसक्रिप्शन-पॉलीमरेज़ चेन रिएक्शन (RT-PCR) मशीनों में से कुछ का इस्तेमाल करने के लिए प्रयास चल रहे हैं। RT-PCR को कोविड-19 के परीक्षण में सबसे बेहतर माना जाता है।
आईसीएमआर के एक अधिकारी ने कहा, ‘आने वाले हफ्तों में लक्ष्य की पूर्ति के लिए परीक्षण क्षमता सुनिश्चित करने के लिए कई उपाय किए जा रहे हैं। इनमें मौजूदा प्रयोगशाओं में परीक्षण की मशीनें बढ़ाकर उन्हें अपग्रेड करना, लोगों की संख्या को बढ़ाना और टेस्टिंग बढ़ाने के लिए कुछ शिफ्ट में काम करना शामिल है।
अधिकारी ने कहा कि अन्य प्रयोगशालाओं में लगभग 20 मशीनें लगी हैं, जिनका इस्तेमाल कोविड-19 जांच के लिए भी किया जा सकता है। साथ ही मेडिकल कॉलेजों की लैब के पास मॉलिक्यूलर टेस्ट करने के लिए बुनियादी ढांचा है और उन्हें कोविड-19 परीक्षण करने के लिए तैयार किया जा सकता है। अधिकारी ने कहा कि यह सब यह सुनिश्चित करने के लिए किया जा रहा है ताकि हम एक मिलियन यानी दस लाख के लक्ष्य तक पहुंच सकें।
इसके साथ ही देश में कुल कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 22,15,075 हो गई है। इसमें 6,34,945 मामले सक्रिय हैं। वहीं, 15,35,744 लोगों को डिस्चार्ज किया जा चुका है। देश में कोरोना से अब तक 44,386 लोगों की मौत हो चुकी है।