AIIMS चीफ का अबतक का सबसे बड़ा दावा, 2021 में जारी रहेगा कोरोना संकट व इन हिस्सों में आएगी दूसरी लहर

भारत में शुक्रवार को कोरोना संक्रमण के कुल मामलों की संख्या 40 लाख के पार पहुंच गई है। वहीं, अब तक 31 लाख से ज्यादा कोरोना मरीज ठीक भी हुए हैं। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी आंकड़ों के अनुसार अब तक 68,472 कोरोना मरीजों की मौत हो चुकी है।

डॉ रणदीप गुलेरिया केंद्र सरकार की कोविड-19 टास्क फोर्स के अहम सदस्य भी हैं. इंटरव्यू में उन्होंने कहा, “हम यह नहीं कह सकते हैं कि महामारी 2021 तक नहीं जाएगी, लेकिन हम यह जरूर कह सकते हैं कि बड़ी तेजी से बढ़ने की बजाय कर्व फ्लैट हो चुका होगा. अगले साल की शुरूआत में हम यह कहने की स्थिति में होने चाहिए कि महामारी खत्म हो रही है.”

डॉ गुलेरिया ने ये भी कहा कि कोरोना मामलों में दोबारा उछाल देख रहे हैं. देश के कुछ हिस्सों में कोरोना की दूसरी लहर जैसा कुछ देख रहे हैं. कोरोना मामलों में उछाल के दो अहम कारण हैं. एक कोरोना टेस्टिंग बढ़ी है और दूसरा कई लोग नियमों का पालन नहीं कर रहे हैं.

इस पोस्ट पर अपनी प्रतिक्रिया दें