दिल्ली सरकार लगातार प्रदूषण को कम करने के लिए नई नई योजनाएं ला रही है। सरकार ने युद्ध प्रदूषण के विरुद्ध अभियान के तहत अब एक और अभियान जोड़ दिया है। इस अभियान का नाम है ‘रेड लाइन ऑन गाड़ी ऑफ’। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने इस अभियान की शुरूआत आज से करने का ऐलान किया है।
दिल्ली में बढ़ते प्रदूषण का हवाला देते हुए केजरीवाल ने कहा, “इस वक्त दिल्ली में प्रदूषण बढ़ता जा रहा है और हर साल इस वक्त आस पड़ोस के राज्यों में पराली जलने की वजह से जो धुआं आता है उसकी वजह से प्रदूषण बढ़ता है. हम देख रहे हैं कि आसपास के पड़ोसी राज्यों में पराली जलने का सिलसिला फिर से शुरू हो गया है.
मैं समझता हूं कि दिल्ली में ये धुआं पहुंचने तक फिर भी कम हो जाता होगा लेकिन जिन गांव में पराली जलाने के लिए किसान मजबूर होते हैं उन गांव में क्या हाल होता होगा? साल दर साल यही कहानी चलती आ रही है जो पराली जलने की वजह से धुआं दिल्ली आ रहा है उसके लिए तो हम कुछ नहीं कर सकते लेकिन दिल्ली में अपने प्रदूषण को इस वक्त कम करने के लिए जो कदम हम उठा सकते हैं वह सब करेंगे.”