BHU: क्लास में घुसकर छात्रा को थप्पड़ मारा, बाल खींचे

Navprabhat Times Breaking News

BHU में गुरुवार को फिर से एक छात्रा के साथ बदसलूकी और मारपीट हुई. यह घटना एमए सोशल वर्क की छात्रा से बीएचयू के कैंपस के भीतर ही हुई.

पीड़ित छात्रा के अनुसार पहले आरोपी लड़के ने मोबाइल छीना, फिर उसके बाल खींचे. इस पर लड़की क्लास के भीतर चली गयी. इसके बावजूद भी आरोपी ने क्लास के भीतर जाकर छात्रा को थप्पड़ मारा. पीड़ित छात्रा ने मामले की शिकायत प्रॉक्टर से की.

इस घटना के बाद लंका थाने में मारपीट का मामला दर्ज हुआ. हालांकि छेड़छाड़ का मामला दर्ज नहीं किया गया है. आरोपी लड़का भी बीएचयू का ही छात्र है. मामले में शिकायत के बाद पुलिस ने आरोपी छात्र शीतला शरण गौड़ को गिरफ्तार कर लिया है.

गौरतलब है कि इससे पहले 21 सितंबर को BHU की एक छात्रा ने छेड़छाड़ का आरोप लगाया था, जिसके बाद प्रशासन और छात्र आमने-सामने आ गए थे. BHU कैंपस में छेड़छाड़ की घटना के खिलाफ विरोध प्रदर्शन कर रही छात्राओं पर पुलिस ने जमकर लाठियां भांजी थी, जिसकी क्राइम ब्रांच तफ्तीश कर रही है. मामले में क्राइम ब्रांच ने पूर्व प्रॉक्टर प्रो. ओंकारनाथ सिंह समेत 20 लोगों को तलब किया था.

LEAVE A COMMENT

Please enter your comment!
Please enter your name here

19 − eighteen =