बड़ी खबर: देश में नहीं थम रहा कोरोना वायरस का सिलसिला, पिछले 24 घंटे में 52,050 नए केस आए सामने

भारत में कोरोनावायरस के केस लगातार बढ़ रहे हैं. पिछले 24 घंटे में 52,050 नए केस सामने आए हैं. वहीं 803 लोगों की मौत भी हुई है. देश में अब कोरोना संक्रमित केस 18 लाख 55 हजार 746 हो गए हैं.

जिसमें 586298 एक्टिव केस हैं और 1230510 लोग इस वायरस से ठीक हो चुके हैं. वहीं कोरोना से अभी तक देश में 38938 लोगों की मौत हो चुकी है.देश के अलग-अलग राज्यों से कोरोना के जो आंकड़े सामने आ रहे हैं वह बेहद चिंताजनक हैं।

महाराष्ट्र में अब तक कोरोना के 4,50,196 केस सामने आ चुके हैं। कोरोना प्रभावित राज्यों में महाराष्ट्र पहले नंबर पर है। राज्य में कोरोना के 1,47,018 मामले सक्रिय हैं। अब तक 2,87,030 लोगों को डिस्चार्ज किया जा चुका है और 15,842 लोगों की मौत हो चुकी है।

कोरोना प्रभावित राज्यों में तमिलनाडु दूसरे नंबर पर है। तमिलनाडु में कोरोना के अब तक 2,63,222 मामले सामने आ चुके हैं। राज्य में 56,698 सक्रिय केस हैं और 2,02,283 लोगों को अस्पताल से इलाज के बाद छुट्टी दी जा चुकी है। अब तक 4,241 लोगों की मौत हो चुकी है।

इस पोस्ट पर अपनी प्रतिक्रिया दें