बिहार चुनाव 2020: कांग्रेस नें अपने 46 प्रत्याशियों के नाम किये तय, इस दिन जारी होगी सूची

कांग्रेस ने पहले और दूसरे चरण के उम्मीदवारों के नाम तय कर दिये। इन दोनों चरणों में पार्टी के पास 46 सीटें है। इन सीटों पर सीटिंग उम्मीदवारों में लगभग सभी के नाम पर एक बार फिर से पार्टी ने मुहर लगा दी है।

लेकिन इन उम्मीदवारों के नाम की सूची दिल्ली से लौटने के बाद प्रदेश अध्यक्ष डा. मदन मोहन झा मंगलवार को जारी करेंगे। पहले चरण में कांग्रेस के पास 20 सीटें हैं।पहले चरण में कांग्रेस 20 सीटों पर चुनाव लड़ेगी. इनमें जदयू से कांग्रेस में आए निवर्तमान विधायक गजानंद शाही उर्फ मुन्ना शाही बरबीघा से, सतीश कुमार सिंह वारसलीगंज से, हिसूआ से पूर्व विधायक अदित्य सिंह की बहु नीतू कुमारी, बक्सर से मुन्ना तिवारी, सदानंद सिंह कहलगांल से, विक्रम से सिद्धार्थ, कुटुम्बा से राजेश राम, औरंगाबाद से आनंद शंकर सिंह, वजीरगंज से अवधेश कुमार सिंह, सिकंदरा से सुधीर कुमार उर्फ बंटी चौधरी, फुलपराश से कृपानाथ ठाकुर, राजापाकड़ से रामसुंदर दास की पोती प्रतिभा देवी, सुल्तानगंज से ललन यादव, कुशेश्वर स्थान से डॉ अशोक कुमार का नाम संभव है.

बक्सर के मुन्ना तिवारी को छोड़कर पहले चरण के सभी विधायकों के नाम पर मुहर लग गई है। मुन्ना तिवारी के नाम पर अभी चर्चा चल रही है।ऐसे में RJD के पास 144 सीट बचती है जिसमें वीआईपी और जेएमएम को हिस्सा मिलेगा.

1 COMMENT

इस पोस्ट पर अपनी प्रतिक्रिया दें