Bihar election: छपरा में विपक्षी पार्टियों पर गरजे पीएम मोदी कहा, “पुरानी बातों को याद रखना…”

बिहार विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण का चुनाव तीन नवंबर को होना है, जिसे लेकर सभी पार्टियां लगातार चुनावी रैली को संबोधित कर रहे है। आपको बता दें कि बिहार के मुजफ्फरपुर के बाद छपरा में भी पीएम मोदी गरजते नजर आएं। जहां उन्होंने विपक्षी पार्टियों पर भी जमकर हमला किया। इसके साथ ही उन्होंने कोरोना काल के दौरान छठ महापर्व में मांओं को चिंता ना करने की बात कहीं है और निश्चिंत रहने को कहा है।

पीएम मोदी ने कहा, ” बिहार के युवा आज समर्थवान हैं लेकिन वो अपने बचपन के दिन नहीं भूल सकते. बिहार के नौजवान याद करें कि बचपन में उनकी मां क्या कहती थी? सभी को याद होगा. बिहार में हर मां गरीब हो या अमीर कहती थी कि घर के भीतर ही रहो, बाहर मत निकलना बाहर ‘लकड़सुंघवा’ घूम रहा है. याद है कि नहीं ?

उन्होंने कहा कि मैं पूछता हूँ कि कौन था भैया यह लकड़सुंघवा? बच्चों की माताएं उन्हें लकड़सुंघवा से क्यूं डराती थी? असल में उन्हें अपहरण करने वालों से डर था. जिस राज में बच्चों का घर से निकलना भी मुश्किल हो, उस राज को चलाने वालों से बिहार क्या उम्मीद लगा सकता है? जिस राज में यह हाल रहा हो वहां नए उद्योग लगाने की तो छोड़िए पुराने उद्योग भी बंद हो जाएंगे, मिलें बंद ही होंगी.

इस पोस्ट पर अपनी प्रतिक्रिया दें