Bihar Election: कोरोना संकट में मतदाताओं को जागरुक करने के लिए बनाया गया दुनिया का सबसे बड़ा फेस मास्क

पटना जिले की सभी 14 विधानसभा सीटों के लिए दो फेज में मतदान होना है. चुनाव आयोग ने जो तारीख जारी की है उसके मुताबिक, 28 अक्टूबर और 3 नवंबर को मतदान होगा. भारत में बिहार पहला ऐसा राज्य है जहां कोरोना के बीच विधानसभा चुनाव हो रहे हैं. लिहाजा जिला प्रशासन और जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने अपनी तरफ से पूरी तैयारियां की हैं.

पटना के डी एम कुमार रवि के अनुसार इस मास्क को दुनिया का सबसे बड़ा फेस मास्क होने का दावा किया जा रहा हैइस फेस मास्क बनाने को बनाने का उद्देश्य मतदान के प्रति लोगों को जागरूक पैदा करना है.

ताकि मतदाता मास्क पहनकर ही मतदान करने के लिए बूथ पर आएं, कोरोना के डर से घर में नहीं बैठे अपने मत का प्रयोग करें, साथ हीं कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए मास्क पहनना अनिवार्य है इससे डरने की जरूरत नहीं है मतदान केंद्र पर कोविड-19 के मानकों का शत-प्रतिशत अनुपालन सुनिश्चित कराया जा रहा है.

एक मकसद ये भी है कि, लोग बेखौफ होकर मतदान करें. फेस मास्क पर दो नारे लिखे गए हैं. पहला मास्क पहनकर बूथ चलेंगे वोट करेंगे जबकि दूसरा नारा है वोट करेगा सारा पटना. इससे पहले सऊदी अरब के जेद्दाह में 776 वर्ग फीट आकार का फेस मास्क बनाया गया था.

इस पोस्ट पर अपनी प्रतिक्रिया दें