GDP ग्रोथ पर ग्राफ दिखाकर राहुल का केंद सरकार पर निशाना, पकिस्तान से की भारत की बराबरी

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी किसी न किसी मुद्दे पर केंद्र सरकार पर निशाना साधते रहते हैं। देश की अर्थव्यवस्था और कोरोना वायरस महामारी को लेकर उनकी आवाज ज्यादा मुखर रहती है। इसी कड़ी में उन्होंने शुक्रवार को मोदी सरकार पर हमला बोला है।

राहुल ने कई देशों का जीडीपी ग्राफ शेयर करते हुए लिखा, ‘बीजेपी सरकार की एक और उपलब्धि. पाकिस्तान और अफगानिस्तान ने भी कोरोना संकट का मुकाबला भारत से बेहतर तरीके से किया.’

राहुल ने अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष (आईएमएफ) के आंकड़ों के हवाले से बनाया गया एक ग्राफ शेयर किया है. इस ग्राफ में भारत की जीडीपी में 10.30 फीसदी गिरावट का अनुमान जताया गया है. जबकि अफगानिस्तान की जीडीपी में 5 फीसदी और पाकिस्तान की जीडीपी में 0.40 फीसदी की गिरावट का अनुमान है.

 

इस पोस्ट पर अपनी प्रतिक्रिया दें