चीनी वायरस कोरोना यानी कोविड 19 के संक्रमण के चेन को तोड़ने के लिए देश में 24 मार्च से जारी लॉकडाउन का आज 147वां दिन है। वहीं देश में जारी अनलॉक-3.0 का आज 20वां दिन है। अनलॉक-1.0, अनलॉक-2.0 और अनलॉक-3.0 के तहत देश में शर्तों के साथ होटल, मॉल, धार्मिक स्थल समेत कई सार्वजनिक जगह भी खुल चुके हैं।
इन सब उपायों से जन जीवन और अर्थव्यवस्था तो पटरी पर लौटने लगी है। लेकिन इन सबके बीच देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या थमने का नाम नहीं ले रहा है।देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस रिकॉर्ड 64 हजार 531 नए मामले सामने आए हैं जबकि 1092 लोगों की कोरोना वायरस के कारण मौत हुई है। हालांकि देश में कोरोना के सक्रिय मामलों में कमी दर्ज की गई है।
भारत में अब तक कोरोना संक्रमित व्यक्तियों की कुल संख्या 27 लाख 67 हजार 274 हो चुकी है जबकि 52 हजार 889 लोग अब तक वायरस के कारण अपनी जान गवा चुके हैं।भारत में वर्तमान में 20 लाख 37 हजार 870 लोग कोरोना से स्वस्थ हो चुके हैं.देश में इस समय 6 लाख 76 हजार कोरोना के सक्रिय मामले है जिनका इलाज चल रहा है।