भारत में 13 लाख 36 हजार के पार पहुंचा कोरोना संक्रमितों का आकड़ा, अमेरिका जैसे हुआ हालात

भारत में कोरोना वायरस का कहर बढ़ता ही जा रहा है। भारत में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 48,916 नए मामले सामने आए और 757 मौतें हुईं। देश में कोरोना वायरस के पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या 13 लाख 36 हजार 861 है जिसमें 4,56,071 सक्रिय मामले हैं।

8,49,431 लोग ठीक हो चुके हैं। देश में कोरोना से 31 हजार 358 लोगों की मौत हो गई है।भारत में कोरोना  से संक्रमित मरीजों की संख्या 13 लाख को पार कर गई है। पिछले कुछ दिन से हर रोज़ औसतन 40 हज़ार से ज्यादा नए मुद्दे सामने आ रहे हैं।

राहत की बात ये है कि दिल्ली व मुंबई जैसे महानगरों में कोरोना की गति में थोड़ी कमी आई है। लेकिन देश के दूसरे राज्यों में कोरोना ने केन्द्र सरकार की चिंता बढ़ा दी है। खास कर बिहार, कर्नाटक व असम में कोरोना का संक्रमण तेज़ी से पांव पसार रहा है। लिहाज़ा दशा को देखते हुए केन्द्र सरकार ने इन राज्यों के साथ नयी रणनीति तैयार करने के लिए शुक्रवार को एक हाई लेवल रिव्यू बैठक बुलाई।

LEAVE A COMMENT

Please enter your comment!
Please enter your name here

eighteen − nine =