Corona update: देश में 84 लाख के पार हुआ संक्रमितों का आकड़ा, मरने वालों की तादाद में बड़ा इजाफा

देश में अब कोरोना के कुल केस 84 लाख के पार चले गए हैं। पिछले 24 घंटों में कोरोना के नए मामलों के बाद देश में कुल कोरोना वायरस के मामले 84,11,724 हो गए हैं और मौत का आंकड़ा बढ़कर 1,24,985 हो गया। देश में अब कोरोना से मरने वाले लोगों की मृत्यु दर 1.49 प्रतिशत हो गई है।

स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक 24 घंटों के दौरान देशभर में कोरोना की वजह से 670 लोगों की जान गई है. गुरुवार को आंकड़ा 700 के पार चला गया था. अब तक यह वायरस देशभर में 1,24,985 लोगों की जान ले चुका है.

आंकड़ों के अनुसार गुरुवार सुबह तक देशभर में कोरोना वायरस से ठीक हो चुके मामलों का कुल आंकड़ा 77,65,966 दर्ज किया गया है. स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक पिछले 24 घंटों के दौरान देशभर में कोरोना वायरस से 54157 लोग ठीक हुए हैं. देश में कोरोना वायरस की रिकवरी की दर बढ़कर 92 प्रतिशत के ऊपर हो गई है.

अब तक 77,65,966 लोग इस महामारी से ठीक हो चुके हैं, जिससे राष्ट्रीय रिकवरी दर 92.20 प्रतिशत तक पहुंच गई है। देश में कोरोना वायरस संक्रमण के 5,20,773 सक्रिय मामले हैं, जिसके बाद कुल केसलोयड 6.31 प्रतिशत रह गया है।

इस पोस्ट पर अपनी प्रतिक्रिया दें