कोरोना वैक्सीन ‘कोवैक्सिन’ के ह्यूमन फेज-1 ट्रायल को मंजूरी, जल्द दुनिया को मिलेगी खुशखबरी!

अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्‍थान (AIIMS) सोमवार से स्‍वदेश में निर्मित वैक्‍सीन ‘कोवाक्सिन’ के मानव पर  परीक्षण की शुरुआत कर देगा. अब इसके लिए एम्स परीक्षण में स्वेच्छा से शामिल होने के इच्छुक स्वस्थ लोगों का सोमवार से पंजीयन शुरू करेगा.

पीजीआई रोहतक और एम्स पटना ने पहले ही COVAXIN ट्रायल शुरू कर दिया है. दिल्ली एम्स में ट्रायल शुरू होने के साथ ही देश में यह तीसरी जगह होगी, जहां इसका ट्रायल शुरू होगा.

मेडिकल डायरेक्टर, क्लीनिकल रिसर्च नेटवर्क इंडिया की सीईओ और वैक्सीन एक्सपर्ट डॉ. अनित सिंह का कहना है, “सभी की नजर एम्स के अप्रूवल पर ही टिकी थी. क्योंकि ये देश का सबसे बड़ा संस्थान है, और लोगों में इसकी विश्वसनीयता गहरी है. हैदराबाद की कंपनी भारत बॉयोटेक के COVAXIN का एम्स की मंजूरी के बाद ह्यूमन फेस 1 ट्रायल एक बड़ा कदम होगा.”

इस पोस्ट पर अपनी प्रतिक्रिया दें