ट्वीटर हैकिंग का राज! इन चार युवकों ने दुनिया के 130 दिग्गजों का अकाउंट किया था हैक

दुनिया के 130 दिग्गजों के ट्विटर अकाउंट हैक करने की घटना से पर्दा उठ गया है। एक रिपोर्ट के अनुसार, हैकिंग में किसी बड़े साइबर क्रिमिनल का हाथ नहीं था। इस घटना को चार युवा हैकर्स ने मिलकर अंजाम दिया था।

ये सभी ऑनलाइन हैंडल्स की खरीद-फरोख्त करने वाली ऑनलाइन OGusers.com पर मिले। यहीं से ट्विटर को लेकर एक महत्वपूर्ण सुराग हाथ लग गया।

हैकिंग को अंजाम देने का दावा करने वाले किर्क नामक एक हैकर ने स्क्रीनशॉट साझा किए हैं। इसमें हैकिंग को अंजाम देने वाले चार लोगों के बीच मंगलवार और बुधवार को हुई ऑनलाइन बातचीत का ब्योरा है।

हैकिंग में लिप्त चारों लोगों ने बाद में अपनी सभी गतिविधियों और बातचीत संबंधी स्क्रीनशॉट भी साझा किए। इससे जाहिर होता है कि अमेरिका में इस तरह के हुए सबसे बड़े ऑनलाइन हमले के पीछे रूस या किसी अन्य देश का नहीं बल्कि हैकरों के एक समूह का हाथ था। अमेरिकी खुफिया एजेंसियों ने भी अपने प्रारंभिक अनुमान में कहा था कि इसमें किसी देश नहीं बल्कि निजी तौर पर हैकर का हाथ हो सकता है।

2 COMMENTS

इस पोस्ट पर अपनी प्रतिक्रिया दें