देश में कोरोना संकट विकराल रूप ले चुका है और भारत में 45 लाख 50 हजार से ज्यादा कोरोना संक्रमण के मामले सामने आ चुके हैं. देश में 76 हजार से ज्यादा लोग इस बीमारी के कारण अपनी जान गंवा बैठे हैं. इस बीच एक ऐसा आंकड़ा सामने आया है जो आपको चौंका देगा.
केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की ओर से शुक्रवार सुबह अद्यतन किए गए आंकड़े के अनुसार, पिछले 24 घंटे में 1,209 लोगों की मौत होने से मृतकों की संख्या बढ़कर 76,271 हो गई है।
देश में संक्रमण के मामले बढ़कर 45,62,415 हो गए हैं, जिनमें से 9,43,480 लोगों का उपचार चल रहा है और 35,42,664 लोग उपचार के बाद इस बीमारी से उबर चुके हैं। संक्रमण के कुल मामलों में विदेशी नागरिक भी शामिल हैं।
स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार, मरीजों के स्वस्थ होने की दर 77.65 फीसदी हो गई है जबकि मृत्यु दर में गिरावट आई है और यह 1.67 फीसदी है। वहीं, 20.68 फीसदी मरीजों का अभी इलाज चल रहा है। देश में कोरोना मृत्यु दर वैश्विक औसत से भी कम है।