भारत में कोरोना वायरस के मामलों में होने वाली दैनिक बढ़ोतरी में गिरावट देखी जा रही है। ये इस बात का संकेत है कि भारत कोरोना के खिलाफ लड़ाई में सही दिशा में कदम उठा रहा है। हालांकि, कोरोना के कुल मामले बढ़ रहे हैं। अभी तक देश में 66 लाख लोग कोरोना वायरस से संक्रमित हो चुके हैं।
अब तक 1 लाख 3 हजार 569 मरीजों की मौत हो चुकी है. सोमवार को 75 हजार 675 मरीजों को ठीक होने के बाद अस्पताल से डिस्चार्ज किया गया. अब तक 56 लाख 62 हजार 491 लोग ठीक हो चुके हैं. पिछले 26 दिनों में एक्टिव केस सबसे निचले स्तर पर आ गया है. 10.17 लाख से घटकर ये 9.19 लाख पहुंच गया है. देश में अभी 9 लाख 19 हजार 023 मरीज ऐसे हैं, जिनका इलाज चल रहा है.
आंकड़ों पर नजर डालें तो पिछले एक महीने में यानी 4 सितंबर से 4 अक्टूबर तक देश में 28.77 लाख से ज्यादा नए केस बढ़े. 27.91 लाख से ज्यादा लोग ठीक होकर अपने घर गए, जबकि 37 हजार 687 मरीजों की मौत हो गई.