मध्य दिल्ली के रिज रोड इलाके में मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार हुए आईएसआईएस के एक संदिग्ध आतंकवादी ने कई बड़े कबूलनामे किए हैं। अब उसके घर से बम बनाने का सामान मिला है, जिससे इस बात का अंदाजा लगाया जा सकता है कि आतंकियों ने किस तरह देश को दहलाने की साजिश की थी।
पुलिस के मुताबिक एक जैकेट मिला है जिसमें बम फिट किया जा रहा था वो बरामद हुआ है. इस जैकेट को सुसाइड बॉम्बर जैसे पहन कर अटैक करते हैं. इस जैकेट को उसी तरह तैयार किया जा रहा था ताकि सुसाइड बॉम्बर की तरह विस्फोट किया जा सके
बता दें कि दिल्ली पुलिस ने मुठभेड़ के बाद अबू युसूफ को गिरफ्तार किया था. यूपी के बलरामपुर के रहने वाले इस संदिग्ध आतंकी की निशानदेही पर दिल्ली पुलिस ने उसके पिता समेत तीन अन्य संदिग्धों को हिरासत में लिया है. दिल्ली पुलिस ने अबू युसूफ के पिता मोबिन, उसके चचेरे भाई फारुख और वसीम पुत्र नईम को हिरासत में लिया है. इन सभी से पूछताछ की जा रही है.