भारत में अब हर दिन 25 हजार कोरोना केस आ रहे सामने, पिछले 24 घंटे में 551 लोगो ने गवाई जान

भारत में कोरोना के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं. पिछले कुछ दिनों से हर दिन 28 हजार के करीब केस सामने आ रहे हैं. देश में कंफर्म केसों की संख्या साढ़े 8 लाख पहुंच गई है. वहीं 22 हजार से ज्यादा लोगों की मौत भी हो गई है.

भारत में पिछले 24 घंटे में कोविड-19 के 28 हजार से ज्यादा केस सामने आए हैं. इसमें पिछले एक दिन में 551 मौतें शामिल हैं. भारत में कोरोना वायरस केसों की संख्या साढ़े 8 लाख पहुंच गई है व 2.92 लाख एक्टिव केस हैं और 5.34 लाख लोग ठीक हो चुके हैं. अब तक 22 हजार से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है.

कोविड-19 के बढ़ते मामलों को देखते हुए बेंगलुरु शहर और ग्रामीण जिलों में 14 जुलाई को रात 8 बजे से लेकर 22 जुलाई को शाम 5 बजे तक संपूर्ण लॉकडाउन रहेगा. इस दौरान आवश्यक सेवाएं जारी रहेंगी.

इस पोस्ट पर अपनी प्रतिक्रिया दें