आम आदमी पार्टी के उत्तर प्रदेश प्रभारी एवं राज्यसभा सांसद संजय सिंह के खिलाफ उनके जातिगत भाषणों और टिप्पणियों को लेकर अलीगढ़ और लखीमपुर खीरी में दो अलग-अलग एफआईआर दर्ज कराई गई हैं.
उप्र सरकार पर ठाकुरों के समर्थक होने और अयोध्या में राम जन्मभूमि मंदिर के शिलान्यास समारोह में राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद को आमंत्रित न कर दलितों का अपमान करने का आरोप लगाया जिसके चलते उनके खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है.
सिंह के खिलाफ अलीगढ़, लखीमपुर खीरी और मुजफ्फरनगर के तीन स्थानीय निवासियों द्वारा दर्ज शिकायत के आधार पर आईपीसी की धारा 153-ए और धारा 505 (1) (बी) के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है. शिकायतकर्ताओं ने सांसद पर जाति और धर्म के आधार पर जनता के बीच नफरत फैलाने का आरोप लगाया.
अलीगढ़ के बन्नादेवी थाने में दीपक अग्रवाल नाम के शख्स ने संजय सिंह के खिलाफ एक एफआईआर दर्ज कराई है, वहीं दूसरी एफआईआर अरविंद गुप्ता नाम के शख्स ने लखीमपुर खिरी के गोला थाने में दर्ज कराई है.