पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी को अंतिम विदाई आज दी जाएगी। नई दिल्ली में लोधी श्मशान घाट पर पूरे राजकीय सम्मान के साथ प्रणब मुखर्जी का अंतिम संस्कार होगा। लंबी बीमारी के बाद 84 वर्षीय मुखर्जी का निधन सोमवार को हो गया था।
वे पिछले करीब 21 दिनों से दिल्ली में सेना के ‘रिसर्च एंड रेफ्रल हास्पिटल’ में भर्ती थे। आज सुबह 9 बजे राष्ट्रपति, उपराष्ट्रपति और प्रधानमंत्री उनके पार्थिव शरीर के अंतिम दर्शन करेंगे. रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह भी उनके पूर्व राष्ट्रपति के आखिरी दर्शन करेंगे और उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे.
सुबह 11 बजे से लेकर 12 बजे तक आम जनता के दर्शनार्थ प्रणब मुखर्जी का पार्थिव शरीर रखा जाएगा और लोग उन्हें पुष्पांजलि अर्पित कर आखिरी दर्शन कर पाएंगे.प्रणब मुखर्जी का अंतिम संस्कार दोपहर 2 बजे लोधी रोड स्थित शवदाह गृह में किया जाएगा. अंतिम क्रिया के बाद पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी का शरीर पंचतत्व में विलीन हो जाएगा.