पीएम मोदी की पर्सनल वेबसाइट का ट्विटर अकाउंट हैकर्स ने किया हैक, ट्विटर ने की पुष्टि

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की पर्सनल वेबसाइट का ट्विटर अकाउंट हैक हो गया. इस बात की पुष्टि खुद ट्विटर ने की है. ट्विटर ने इस बात की पुष्टि भी की है. हैकर ने ट्विटर हैंडल से एक के बाद एक क्रिप्टों करेंसी से जुड़े कई ट्वीट किए गए. हालांकि तुरंत ये ट्वीट्स डिलीट कर दिए गए.

पीएम की निजी वेबसाइट narendramodi_in का ट्विटर अकाउंट गुरुवार सुबह 3:15 बजे के आसपास हैक कर लिया गया. हैकर ने COVID-19 रिलीफ फंड के लिए डोनेशन में बिटक्वॉइन की मांग की. प्रधानमंत्री के इस अकाउंट पर 25 लाख से ज्यादा फॉलोवर्स हैं.

एक और ट्वीट में हैकर ने लिखा, यह अकाउंट जॉन विक (hckindia’tutanota.com) ने हैक किया है. हमने पेटीएम मॉल हैक नहीं किया है. हालांकि अब ये ट्वीट डिलीट कर दिए गए हैं. एक ट्विटर प्रवक्ता ने एक बयान में कहा, ‘हमें इस घटना की जानकारी है और छेड़छाड़ किए गए अकाउंट की सुरक्षा के लिए कदम उठाए गए हैं. हम तेजी से इस पूरे मामले की जांच कर रहे हैं. फिलहाल हमें और किसी अकाउंट के प्रभावित होने की खबर नहीं है.’

इस पोस्ट पर अपनी प्रतिक्रिया दें