हाथरस कांड: दिल्ली के जंतर-मंतर पर फूटा लोगों का गुस्सा, लोगों ने दरिंदों को ये सजा देने की करी मांग

हाथरस गैंगरेप केस को लेकर पूरे देश में गुस्से का माहौल है. ऐसे में दिल्ली के जंतर-मंतर पर कल प्रदर्शन हुआ है. कई राजनीतिक दलों के नेता यहां पर पहुंचे हैं. सीपीएम महासचिव सीताराम येचुरी और सीपीआई नेता डी राजा भी उसमें शिरकत किए. इसके अलावा दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल भी प्रदर्शन में शामिल होने पहुंचे. सीएम केजरीवाल ने कहा कि दोषियों को जल्द फांसी हो. इस केस में राजनीति नहीं होनी चाहिए.

शुक्रवार शाम 5:00 बजे से जंतर मंतर पर सभी ने एकजुट होकर यह आवाज उठाई की प्रशासन और सरकार को क्यों हाथरस की बेटी के लिए ‘इंसाफ’ दिलाना इतनी बड़ी बात लग रही है. जंतर मंतर पर एकजुट हुए लोगों के मन में सिर्फ एक बात जगजाहिर हो रही थी कि आखिर हमने कई साल पहले दिल्ली में हुए निर्भया केस से क्या सीखा ? क्यों हमारी घर की बेटियों के लिए घर से निकलना इतनी बड़ी जंग बन गई है?

इस प्रदर्शन में दिल्ली के अलग-अलग संगठनों ने जमकर सरकार और प्रशासन को ललकारा. जिसमें जेएनयूएसयू, डीयू छात्र, आम आदमी पार्टी, भीम आर्मी, समाजवादी पार्टी कार्यकर्ता, महिला संगठन, छात्र संगठन आदि सभी ने जमकर इस प्रदर्शन के जरिए बड़े से बड़े सवाल उठाए.

 

इस पोस्ट पर अपनी प्रतिक्रिया दें