पति-पत्नी के रिश्ते को शर्मसार कर देनेवाली घटना, पहले किया रेप, फिर शादी और फिर सौंपा दोस्तों को..

गैंगरेप

नई दिल्ली: पति-पत्नी का रिश्ता विश्वास की डोर से बंधा होता है। इसी रिश्ते पर उनका जीवन आधारित होता है। पति-पत्नी के रिश्ते को शर्मसार करती एक बड़ी ही शर्मनाक घटना सामने आई है, पंजाब के लुधियाना में एक युवक ने पहले तो रेप किया, फिर शादी की और फिर अपने दोस्तों को अपनी पत्नी सौंप दी।

मामला लुधियाना के थाना क्षेत्र जोधेवाल का है। जहां एक युवक ने गैंगरेप केस में बचने के लिए पीड़िता से शादी कर ली और फिर दोबारा दोस्तों संग पीड़िता से गैंगरेप किया।

इसके बाद पीड़िता सात महीने तक पुलिस थानों और अफसरों के दफ्तरों के चक्कर काटती रही लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई।

सात महीने के बाद IG तक मामला पहुंचा, तो गैंगरेप की रिपोर्ट दर्ज हुई। इस मामले में DCP ध्रुमन निंबले का कहना है कि मामला अभी वेरिफाई कर रहे हैं।

जानकारी के अनुसार, थाना बस्ती जोधेवाल पुलिस ने न्यू कैलाश नगर के हैप्पी, उसके भाई अरुण विज और विक्की विज के खिलाफ आईपीसी 376-डी, 427, 506, 120-बी के तहत मामला दर्ज किया है।

LEAVE A COMMENT

Please enter your comment!
Please enter your name here

3 × three =