अमेरिकी विदेश मंत्री माइक पोम्पियोऔर रक्षा मंत्री मार्क एस्पर आज भारत आएंगे। अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव से पहले नई दिल्ली में विदेश मंत्री एस जयशंकर और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के साथ इनकी यह बैठक कई मायनों में अहम होगी।
भारत रवाना होने से पहले विदेश मंत्री माइक पोंपेयो ने ट्वीट किया। उन्होंने लिखा, ‘भारत, श्रीलंका, मालदीव और इंडोनेशिया की मेरी यात्रा आज से शुरू हो रही है। मैं इस अवसर के लिए शुक्रिया अदा करता हूं जिसकी बाद हम अपने साथियों के साथ उस साझा नजरिए को मजबूत कर सकेंगे जो हिंद-प्रशांत क्षेत्र को एक आजाद, मजबूत और समृद्धशाली बनाने से जुड़ा है।’
दूसरी तरफ पोंपेयो के ऑफिस, अमेरिकी विदेश विभाग की तरफ से भी एक बयान जारी किया गया है। इस बयान में कहा गया है, ‘अमेरिका, भारत के क्षेत्रीय और वैश्विक ताकत के तौर पर उभरने का स्वागत करता है। अब अमेरिका, भारत के सुरक्षा परिषद में शुरू होने वाले कार्यकाल के दौरान साथ में मिलकर काम करने और करीबी सहयोग को मजबूत करने की दिशा की तरफ देख रहा है।’ संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद (यूएनएससी) में भारत का कार्यकाल एक जनवरी 2021 से आरंभ हो रहा है।





























