देश में पिछले 24 घंटे में 95,735 नए कोरोना मामले सामने आए, 1172 मरीजों की मौत हुई है. इसके साथ ही भारत में कोरोना मरीजों की संख्या 44 लाख के पार हो गई. भारत में संक्रमित मरीजों की कुल संख्या 44 लाख 65 हजार 863 हो गई है, जिसमें से 75,062 लोगों की मौत हो गई.
कोरोना ने दिल्ली में पिछले सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं. दिल्ली में 24 घंटे के अंदर 4 हजार से ज्यादा नए केस सामने आए हैं. इसके साथ ही राजधानी में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 2 लाख के पार पहुंच गई है. दिल्ली में कोरोना की इस डरावनी चाल के पीछे मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल कुछ अलग ही दलील दे रहे हैं. उन्होंने कहा कि दिल्ली में चूंकि टेस्ट ज्यादा हो रहे हैं इसलिए मरीज भी ज्यादा बढ़ रहे हैं.
आईसीएमआर की नई गाइडलाइंस के बाद दिल्ली में कोरोना वायरस मरीजों की बढ़ती संख्या के बीच टेस्टिंग नियमों में बदलाव किए गए हैं. ऑन डिमांड टेस्टिंग के लिए दिल्ली सरकार ने आदेश जारी कर दिया है. इस आदेश के बाद अब कोरोना टेस्ट कराने के लिए प्रिस्क्रिप्शन की जरूरत नहीं होगी. इसका मतलब है कि अब दिल्ली में कोई भी कोरोना टेस्ट करा सकता है.
– महाराष्ट्र में कुल 9,67,349 कोरोना के केस है जो कुल मामलों का 21.7% है
– आंध्र प्रदेश में कुल 5,27,512 कोरोना मामले है जो कुल मामलों का 11.8% है
– तमिलनाडु में 4,80,524 मामले रिपोर्ट हुए है जो कुल केस का 10.8% है
– कर्नाटक में 4,21,730 कोरोना मामले है और ये कुल मामले का 9.4% है
– उत्तर प्रदेश में कुल 2,85,041 मामले है और ये कुल मामले का 6.4% है
इसी तरह से कुल मौतों में से 69% मौत भी सिर्फ पांच राज्यों में है. ये राज्य है महाराष्ट्र, तमिलनाडु, कर्नाटक, दिल्ली और आंध्र प्रदेश. सबसे ज्यादा कोरोना संक्रमण से मौत महाराष्ट्र में हुई है.