पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के 67151 नए केस आए सामने व 1059 लोगों की हुई मौत

देश में कोरोना वायरस का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है। देश में हर दिन 60 हजार से ज्यादा मामले सामने आ रहे हैं। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, पिछले 24 घंटे में कोरोना के 67,151 केस सामने आए हैं और 1059 लोगों की मौत हो गई है।

बीते कई दिनों से भारत में कोरोना वायरस के 60 हजार से ज्यादा मामले सामने आ रहे हैं। स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय के मुताबिक, भारत में बीते 24 घंटे में कोरोना वायरस के 67,151 मामले सामने आये हैं और एक दिन में 1059 लोगों की मौत हुई है।

इसी के साथ भारत में कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों का आंकड़ा 32,34,475 हो गया है। जिसमें 7,07,276 मामले एक्टिव हैं। जबकि, 24,67,759 मरीज ठीक होकर अपने घर जा चुके हैं। वहीं, कोरोना वायरस महामारी से भारत में अब तक 59,448 लोगों की मौत हो चुकी है।

कोरोना प्रभावित राज्यों में तमिलनाडु दूसरे नंबर पर है। तमिलनाडु में कोरोना के अब तक 3,91,303 मामले सामने आ चुके हैं। राज्य में 52,128 सक्रिय केस हैं और 3,32,454 लोगों को अस्पताल से इलाज के बाद छुट्टी दी जा चुकी है। अब तक 6,721 लोगों की मौत हो चुकी है।

 

इस पोस्ट पर अपनी प्रतिक्रिया दें