ग्रामीण अंचल में रामलीला का मंचन

रामलीला

आनंद प्रकाश शर्मा,

जौनपुर: जौनपुर विकास खंड मुंगरा-बादशाहपुर के अन्तर्गत ग्रामसभा पूरेलाल पोस्ट नीभपुर में रामलीला का मंचन किया गया। संयोजक गोपीचंद तिवारी के मार्गदर्शन में बाल कलाकारों द्वारा यह मंचन किया गया। जिसका शुभारम्भ डा. शिवशंकर तिवारी ( विभागाध्यक्ष  – इतिहास, नागरिक महाविद्यालय जघई) ने द्वीप प्रज्वलित कर किया। श्री तिवारी ने कहा कि जो हम रामलीला ग्रामीण आँचल में करते है, इसे बढ़वाना के साथ साथ हमें अपने जीवन में उतरना चाहिये जिससे हम अपने जीवन में इस परम्परा को कायम जीवित रख सके।

मंचन के पहले दृश्य में शंकर – पार्वती संवाद को प्रस्तुत किया गया। जिसकी भूमिका में कलाकार अवधेश कुमार (शंकर की भूमिका में ) और अंकित मिश्र (पार्वती की भूमिका) में लोगो के सामने अपनी लीला क प्रदर्शन किये है। राम की भूमिका में लक्की तिवारी, लक्ष्मण-अनुराग तिवारी और सीता की भूमिका में अनमोल तिवारी ने की।

प्रभु की कैसी लीला कि पुरुष प्रधान देश में स्त्री की भूमिका भी पुरुष निभा रहा है। दूसरे दिन के नाटक में रामजन्म को महत्व प्रदान किया गया है और तीसरे दिन भगवान राम का विवाह , चौथे दिन सीता हरण , पाँचवे दिन राम -सुग्रीव मित्रता। छठवें दिन अंगद -रावण संवाद और सातवें दिन रावण वध।

मंचन के कलाकार अवनीश मिश्रा, धीरज तिवारी, रोहित तिवारी, शेशमणि मिश्रा, नंहेलाल शर्मा, गोपीचंद तिवारी, जयप्रकाश तिवारी, राजेश प्रजापति, राम शिरोमणि हरिजन, अंकित पाण्डेय, अंकित शर्मा, सूरज तिवारी, चंद्रशेखर तिवारी, चंदन तिवारी ने अपनी कला का ग्रामीण आँचल प्रदर्शन पूरे जोश और जुनून से किया। साथ ही राम ने रावण का वध करके शौर्य पर्व के रुप में धूम -धाम से मनाया ।

प्रस्तुति : अवधेश कुमार

LEAVE A COMMENT

Please enter your comment!
Please enter your name here

four × one =