कोविड-19 अपडेट: देश में पिछले 24 घंटे में 46,964 नए मामले आए सामने व 470 लोगों की हुई मौत

कोरोना वायरस को लकेर स्वास्थ्य मंत्रालय की तरफ से रोजाना सुबह जारी होने वाले आंकड़े देश में कोरोना की स्थिति कुछ हदतक नियंत्रण में दिखा रहे हैं।कोरोना के एक्टिव केस लगातार घट रहे हैं और कोरोना से होने वाली मृत्यु की दर में भी लगातार कमी आ रही है।

भारत में कोरोना वायरस संक्रमण के 46,963 नए मामले सामने आने के बाद देश में अब तक संक्रमित हुए लोगों की कुल संख्या रविवार को बढ़कर 81,84,082 हो गई, जिनमें से 74.91 लाख से अधिक लोग स्वस्थ हो चुके हैं और इसी के साथ देश में लोगों के संक्रमणमुक्त होने की दर बढ़कर 91.54 प्रतिशत हो गई है।

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के शनिवार सुबह आठ बजे के ताजा आंकड़ों के अनुसार, पिछले 24 घंटे में 470 और लोगों की मौत होने से देश में संक्रमण के कारण अब तक जान गंवाने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 1,22,111 हो गई है। देश में अब तक 74,91,513 लोग कोविड-19 संक्रमण से उबर चुके हैं और देश में लोगों के संक्रमणमुक्त होने की दर बढ़कर 91.54 प्रतिशत हो गई है।

रविवार सुबह स्वास्थ्य मंत्रालय की तरफ से जारी हुए आंकड़े कुछ ऐसी ही स्थिति दिखा रहे हैं।सबसे पहले अगर रोजाना आने वाले नए कोरोना मामलों को देखें तो पिछले 24 घंटों के दौरान देशभर में कुल 46963 नए केस दर्ज किए गए हैं।

 

2 COMMENTS

इस पोस्ट पर अपनी प्रतिक्रिया दें