यूपी के डिप्टी CM केशव प्रसाद मौर्य के लिए महंत नरेंद्र गिरि ने करवाई पूजा-अर्चना, ये हैं बड़ी वजह

उत्तर प्रदेश सरकार के एक और मंत्री कोरोना वायरस से संक्रमित हो गए हैं। यूपी के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य शुक्रवार को कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। उन्होंने खुद ट्वीट कर इस बात की जानकारी दी है।

सीएम केशव प्रसाद मौर्य के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना को लेकर प्रयागराज में संगम तट स्थित लेटे हुए हनुमान जी के मंदिर में सुंदरकांड का पाठ किया गया. बड़े हनुमान मंदिर के महंत और अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष महंत नरेंद्र गिरि ने डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य के कोरोना से स्वस्थ होने के संकल्प को लेकर वेद पाठी ब्राह्मणों के साथ सामूहिक सुंदरकांड का पाठ किया.

महंत नरेंद्र गिरि ने कहा है कि डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य जमीन से जुड़े हुए नेता हैं और प्रयागराज के विकास के लिए अच्छी सोच रखते हैं. उनके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना पूरे प्रयागराज वासियों के साथ ही संत समाज भी कर रहा है.

अभी तक प्रदेश सरकार के 17 मंत्री कोरोना से संक्रमित हो चुके हैं। वहीं प्राविधिक शिक्षा मंत्री कमल रानी वरुण और होमागार्ड्स मंत्री चेतन चौहान की संक्रमण से मौत हो चुकी है।

इस पोस्ट पर अपनी प्रतिक्रिया दें