न्यूज़ डेस्क: लॉकडाउन के कारण झारखंड के बाहर फंसे लोग घर वापसी की राह देख रहे हैं, इस बीच तेलांगना सरकार की पहल पर रेल मंत्रालय ने शुक्रवार को श्रमिकों के लिए एक विशेष ट्रेन चलाई है। तेलंगाना से हटिया के लिए पहली ट्रेन करीब 1200 मजदूरों के साथ रवाना की गई है, जो रात्रि 11 बजे हटिया स्टेशन पर पहुंचेगी। इस दौरान सिर्फ छह स्टेशनों पर यह ट्रेन रुकेगी। झारखंड के प्रवासी मजदूरों काे लेकर यह स्पेशल ट्रेन हैदराबाद के लिंगमपल्ली से हटिया स्टेशन पहुंच रही है। इधर झारखंड सरकार के स्तर पर कई समीपवर्ती राज्यों में बसें रवाना की गई हैं। इनमें वहां फंसे मजदूरों को लाया जाएगा।
गौरतलब है कि बुधवार को भारत सरकार ने राज्यों/केन्द्र शासित राज्यों के क्षेत्रों में फंसे हुए लोगों को निकालने के लिए अंतरराज्यीय यात्रा की सुविधा के लिए आदेश जारी किया। गृह मंत्रालय द्वारा जारी गाइडलाइन्स के बाद देशभर के अलग-अलग हिस्सों में फंसे मजदूर, विद्यार्थी, पर्यटकों और मरीज आदि के लिए अपने-अपने घर जाने का रास्ता साफ हो गया, मगर ये खुद से नहीं जा सकेंगे, बल्कि केंद्र सरकार ने राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों को लोगों को लाने-ले जाने की अनुमति दी है।