देश में आतंकी गतिविधियों को फैलाने वालों का ‘स्पेशल 44’ की मदद से सफाया करेगा गृह मंत्रालय

केंद्र सरकार अब आतंकी गतिविधियों शामिल लोगों पर बड़ी कार्रवाई करने की तैयारी में है। सरकार ने  UAPA संशोधन विधेयक के नए कानून के तहत दर्ज मामलों पर कार्रवाई करने के लिए नई टीम का गठन किया है। सरकार ने इस टीम को स्पेशल-44 नाम दिया है।

भारत में आतंक फैलाने में संलिप्त पाए जाने वाले लोगों पर इस टीम की पैनी नजर होगी। जानकारी के अनुसार, इस टीम में 44 स्पेशल अधिकारी होंगे। इस स्पेशल 44 की टीम में देश के सभी स्पेशल डिपार्टमेंट से अधिकारियों को चुना गया है। इस टीम में इंटेलीजेंस ब्यूरो, फाइनेंसियल इंटेलिजेंस, आरबीआई, गृह मंत्रालय,सेबी, राज्यों की एटीएस, राज्यो की सीईडी, सहित दूसरे विभाग शामिल होंगे।

इन अधिकारियों को यूएपीए कानून के तहत केस दर्ज लोगों की संपत्ति पर नज़र रखनी होगी, साथ ही उनकी संपत्ति जब्त करने और उनके बैंक एकाउंट फ्रीज़ करने का काम ये स्पेशल टीम करेगी।

 

इस पोस्ट पर अपनी प्रतिक्रिया दें